हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती

September 19, 2008

Man!!! I had been looking for this since long...

हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती,
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती|

नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढकर गिरना, गिरकर चढना ना अखरता है,
मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती|

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जाकर खाली हाथ लॉट आता है,
मिलते ना सहज ही मोती पानी में,
बढता दूना उत्साह इसी हैरानी में,
मुट्ठी उसकी खाली हरबार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती|

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो,
जब तक ना सफल हो नींद चैन की त्यागो तुम,
संघर्ष करो मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जयजयकार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती|

-सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

1 comments:

Vivek Athalye said...

Hi Splash Press,

saw ur blog after a long time, and i must thank you for the lyrics of this poem.

tc